मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आम आदमी पार्टी को बागियों का सहारा

11:24 AM Sep 11, 2024 IST
संजय शर्मा

रेवाड़ी, 10 सितंबर (हप्र)
प्रदेश में कांग्रेस से गठबंधन विफल रहने पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा व कांग्रेस के बागियों से संपर्क कर उन्हें टिकट थमा दिया है जिस आप पार्टी के नेता अभी तक दावा कर रहे थे कि हमारी 90 की 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है और उनके पास मजबूत प्रत्याशी भी हैं, इस दावे की सच्चाई अब सामने आने लगी है। जो कार्यकर्ता सालों से पार्टी के लिए तन-मन-धन लगाकर प्रचार में जुटे हुए थे, उन्हें हाशिये पर पटककर पैराशूट प्रत्याशियों को गले लगाया जा रहा है। जिला रेवाड़ी में तीन विधानसभा सीटों रेवाड़ी, बावल व कोसली आती है। पिछले चुनावों के परिणामों को देखें तो इन तीनों ही सीटों पर आप का कोई खास वजूद नहीं है। लेकिन सभी हलकों में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की भी कमी नहीं है। ऐसे कार्यकर्ता हैरान व परेशान इसलिये हैं कि पार्टी को उन पर भरोसा नहीं होकर पैरासूट नेताओं पर ज्यादा भरोसा है। रेवाड़ी में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता संजय शर्मा पूरे जिला में एकमात्र ऐसे नेता है, जिन्होंने लोगों को पार्टी से जोडऩे के लिए दिन-रात एक कर रखा था। उन्होंने पहली बार इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे का मन बनाया और इसकी तैयारियों में पिछले कई महीनों से लगे हुए थे। पार्टी ने संजय शर्मा के स्थान पर भाजपा के बागी सतीश यादव को आज ही पार्टी में शामिल कर टिकट थमा दिया है। संजय शर्मा ने आरोप लगाया है कि पार्टी ने धन को वरीयता देकर पुराने कार्यकर्ताओं की भावनाओं अनुरूप टिकट नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के फाउंडर सदस्य हैं और उन्हें भी दरकिनार कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूरी हो सकती है, लेकिन जनता की कोई मजबूरी नहीं है। वे निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगे और मजबूत विकल्प देंगे।
इसी तरह रिजर्व सीट बावल से पार्टी ने कांग्रेस के बागी जवाहर लाल को टिकट दिया है। जवाहर लाल ने कांग्रेस से टिकट पाने के लिए आवेदन भी किया था। लेकिन जब उन्हें लगा कि उनकी दाल गलने वाली नहीं है तो उन्होंने तुरंत आप का दामन थाम लिया। पार्टी ने चंद घंटों में ही उन्हें टिकट भी थमा दिया। वे भाजपा टिकट पर भी चुनाव लड़ चुके हैं।

Advertisement

Advertisement