बाजार गए युवक से मारप़ीट, 3 नामजद
अम्बाला शहर (हप्र)
सामान लेने बाजार गए युवक पर कुछ अन्य युवकों द्वारा हमला करके नाक की हड्डियां तोड़ दिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 3 आरोपियों को नामजद करके आवश्यक कार्रवाई शुरू की है। अमित गोगिया निवासी दर्जियां वाली गली अम्बाला शहर ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। उसने बताया कि वह मंगलवार को रात के समय अपने 2 दोस्तों के साथ चौकी नं. 1 के पास बाली की दुकान से खाने का सामान लेने आया था। वहां पर शिवम नाम का लड़का सिगरेट पी रहा था, इसी दौरान शिवम सिगरेट का धुआं उसके ऊपर धुंआ छोड़ने लगा। मना करने पर गाली-गलौच करने लगा और उसके बाइक की चाबी निकाल कर अभी पता चलने की धमकी देकर वहीं रोक लिया। अमित ने बताया कि तभी 3 लड़के बाइक पर आए। शिवम ने सीधा मुंह पर डंडा मारा, उसके बाद सभी लड़कों ने मिलकर मारना शुरू कर दिया। आरोपी के साथ कर्ण और निखिल व बाकी अन्य लड़के थे। अमित के अनुसार आरोपियों ने लड़ाई-झगड़ा करके उसे चोटें मारी थीं, जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने उस समय कार्रवाई को मेडिकल रिपोर्ट आने तक लंबित रख लिया और अब जब रिपोर्ट आ गई तो आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट में अमित के नाक की हड्डियां टूटना बताया गया है।