गोल्ड इन्वेस्टमेंट के नाम पर युवक से 12.30 लाख की ठगी
पानीपत, 17 नवंबर (हप्र)
पानीपत की संगम कॉलोनी में रहने वाला एक युवक साइबर ठगों का शिकार हो गया। ठगों ने युवक को गोल्ड इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर झांसे में लिया और पहले 1400 रुपए का मुनाफा उसके खाते में भेजा, जिससे उसका विश्वास बन गया। उसके बाद युवक ने ठगों के खातों में अपने व अपनी पत्नी के बैंक खातों और गूगल-पे के माध्यम से 12 लाख 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये। लेकिन जब युवक रुपये निकालने लगा, तो उससे और 12.50 लाख रुपये मांगे गए। उसके बाद युवक को खुद के साथ हुई ठगी का एहसास हुआ और इस मामले की शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने युवक की शिकायत के आधार पर शनिवार रात को केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस को दी शिकायत में नमन त्यागी निवासी संगम कालोनी ने बताया कि 6 नवंबर को उसके व्हाट्सएप पर एक नंबर से ‘वर्क फ्रॉम होम’ के नाम से मैसेज आया। उसके बाद टेलीग्राम नंबर अलविका राजपूत नाम की आईडी से एक मैसेज आया, जिसमें गोल्ड में इन्वेस्टमेंट के बारे में बताया गया था। उसे टेलीग्राम पर गोल्ड में इन्वेस्ट करने के दिशा-निर्देश दिए गए और टेलीग्राम ग्रुप में उसे जोड़ लिया गया। ग्रुप में जोड़ने के बाद एक वेबसाइट पर अकाउंट खोला गया और अकाउंट ओपन करने के बाद उसके खाते में 1400 रुपए भेज दिए।
एक टेलीग्राम यूजर ने उसके पास कुछ अकाउंट नंबर भेजे और कहा कि जो भी इन्वेस्टमेंट करनी है, इन्हीं खातों में करनी है। उनकी बातों में आकर उसने अपने खाते से 8,20,952 और पत्नी के खाते से 1,50,000 और गूगल-पे के जरिए भी अलग-अलग समय पर अन्य बैंक खातों से 12 लाख 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। हालांकि उसकी वेबसाइट पर 20 लाख 15 हजार रुपये दिखने शुरू हो गये और उसने रुपए निकालने चाहे, तो उससे साढ़े 12 लाख रुपए की और डिमांड की गई।