भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ी महंगाई, बेरोजगारी : सुनील दत्त
पानीपत, 17 नवंबर (हप्र)
सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन जिला कमेटी पानीपत की आम सभा का आयोजन रविवार को गीता कालोनी स्थित शिव वर्मा स्मारक भवन में हुआ। सभा की अध्यक्षता सुशीला देवी ने की और संचालन जिला सचिव जय भगवान ने किया। वहीं आम सभा में सीटू राज्य सचिव सुनील दत्त ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र व राज्य सरकारें किसान, मजदूर व जन विरोधी नीतियां लागू कर रही है, जिसके चलते बढ़ी महंगाई ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया और बढ़ती बेरोजगारी ने शिक्षित युवाओं के सपने चकनाचूर कर दिये।
ऐतिहासिक किसान आंदोलन के 26 नवंबर को चार वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले सैकड़ों किसानों के सपने अभी अधूरे है। मोदी सरकार ने आंदोलन की वापसी के समय किसानों से जो वादें किये थे, उनको पूरा नहीं किया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में 26 नवंबर को किसान व मजदूरों की महा पंचायत जिला सचिवालय प्रांगण में होगी। उन्होंने बताया कि 29 नवंबर को आशा वर्कर्स और 3 दिसंबर को मिड डे मील वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेगी, जिसमें पानीपत जिला से भी भारी संख्या में वर्कर्स भाग लेगी।
सभा को सीटू जिला कोषाध्यक्ष नवीन सपड़ा, इंडस्ट्रियल वर्कर्स यूनियन के जिला कार्यकारी प्रधान रामकुमार यादव, आशा वर्कर्स यूनियन की जिला सचिव सुशीला, मिड डे मील वर्कर्स यूनियन की जिला सचिव कविता, जियालाल, एसए खान आदि ने भी संबोधित किया।