स्टडी वीजा लगवाने के नाम पर युवक से ठगे 10 लाख
जगाधरी, 18 नवंबर (हप्र)
आस्ट्रेलिया का स्टडी वीजा लगवाने के नाम पर गांव मांडखेड़ी निवासी विशाल से दस लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। ठगी का आरोप वीजा सर्विस सेंटर चंडीगढ़ के संचालक जसनप्रीत, सुखविंद्र, अनमोल, गणेश भट्ट, मनजोत, कर्ण व नितेश पर लगा है। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
गांव मांडखेड़ी निवासी विशाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे पिछले साल 10 नवंबर को फेसबुक के माध्यम से वीजा सर्विस सेंटर, सेक्टर-8 सी चंडीगढ़ के बारे में पता लगा। यह सेंटर लोगों को विदेश भेजने के लिए कार्य करता है। यहां काल करने पर वारिस चौहान ने खुद को सेंटर का संचालक बताया। उसने गारंटी दी कि यदि वीजा नहीं लगा तो वह रुपये वापस कर देंगे। विशाल ने बताया कि सेंटर में सुखविंद्र ,जसनप्रीत, मनजोत, कर्ण, नितेश से मिले। उसने आस्ट्रेलिया में स्टडी वीजा के बारे में बात हुई। आरोपियों ने 13 हजार रुपये शुरूआत में रजिस्ट्रेशन के नाम पर लिए।
अलग-अलग कर उनसे दस लाख रुपये दे दिए। काफी समय बीतने के बाद भी जब वीजा नहीं लगा तो वह उनके कार्यालय में गए। जहां उन्होंने गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए रुपये देने से इन्कार कर दिया। विशाल की शिकायत पर सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।