मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अंब स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से नादौन के युवक की मौत

07:19 AM Jun 17, 2024 IST
Advertisement

हमीरपुर, 16 जून (निस)
नादौन उपमंडल की कलूर पंचायत के गारनी गांव में रविवार सुबह उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब गांव के एक युवक की अंब रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सन्नी कुमार (23) पुत्र सरबजीत सिंह रविवार प्रात: अपने किसी रिश्तेदार को ट्रेन में बिठाने के लिए रेलवे स्टेशन अंब अंदौरा गया था। प्रात: करीब 4.30 बजे जब उसने अपने रिश्तेदार को ट्रेन में बैठाया तो ट्रेन चल पड़ी लेकिन उस समय सन्नी ट्रेन के अंदर ही था। ट्रेन चलने पर हड़बड़ाहट में जैसे ही वह बाहर निकलने लगा तो उसका पैर फिसल गया, जिससे वह नीचे गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। सन्नी जल शक्ति विभाग में कार्यरत था। उसके परिवार में माता-पिता, पत्नी, 2 वर्षीय बच्चा तथा एक छोटा भाई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement