इंदिरा कालोनी में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने जांच की शुरू
मनीमाजरा, 27 सितंबर (हप्र)
मनीमाजरा की इंदिरा कॉलोनी में शुक्रवार को एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। आईटी पार्क पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक युवक का नाम अंकुश बताया जा रहा है, जिसकी आयु 19 से 20 साल बताई जा रही है।
घटना के समय अंकुश अपने पिता के साथ इंदिरा कॉलोनी के एक टयूबवेल पर रह रहा था। उसके पिता किसी काम से कानपुर स्थित अपने गांव गए हुए थे, जिससे अंकुश घर में अकेला था। शुक्रवार सुबह लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अंकुश को फंदे से उतारकर सेक्टर 16 के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम और आगे की जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी।