कुल्लू में अग्निकांड में दम घुटने से युवती की मौत
09:17 AM May 27, 2024 IST
शिमला, 26 मई(हप्र)
कुल्लू ज़िला मुख्यालय में रविवार शाम एक निजी रेस्तरां में आग लगने की घटना में एक युवती की दम घुटने से मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। मृतका की पहचान आरती निवासी बालीचौकी के रूप में हुई है। तीन घायलों में दो युवतियां व एक युवक है जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल वाहन घटना स्थल पर पहुंचे व आग पर काबू पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग रेस्तरां में फर्निशिंग के लिए रखे सामान में लगी बताई जाती है।
Advertisement
Advertisement