मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चौकी के पास जहर खाने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत

07:21 AM Jan 03, 2025 IST

पानीपत, 2 जनवरी (हप्र)
हेड कांस्टेबल सहित 3 युवकों से परेशान होकर 26 दिसंबर को आठ मरला चौकी के पास जहरीला पदार्थ खाने वाले गांव बिंझौल के एक युवक की करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। परिजन बुधवार को अपनी शिकायत लेकर पानीपत एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां परिजनों ने एसपी लोकेंद्र सिंह को लिखित शिकायत देकर हेड कांस्टेबल सहित 3 लोगों पर परेशान करने, रिश्वत मांगने और धमकी देने का आरोप लगाया गया। माडल टाउन थाना पुलिस ने बुधवार रात को मृतक गुरमीत के दादा मामन की शिकायत पर आठ मरला चौकी के हेडकांस्टेबल अभिमन्यू, गांव बिंझौल निवासी राजपाल व एक अन्य युवक सुरेश के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पानीपत पुलिस को उम्मीद थी कि तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज होने पर परिजन मृतक गुरमीत के शव को करनाल के मेडिकल कालेज से गांव बिंझौल में लाकर संस्कार कर देंगे लेकिन बृहस्पतिवार देर शाम तक भी परिजनों ने शव नहीं लिया था। मृतक के परिजनों की अब मांग है कि तीनो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। पुलिस को दी शिकायत में मामन निवासी गांव बिंझौल ने बताया कि उसके पोते गुरमीत का गांव के ही राजपाल के साथ झगडा हो गया। जिसमें राजपाल को कुछ चोट लग गई और उसने आठ मरला चौकी में गुरमीत के खिलाफ शिकायत दे दी। हालांकि गुरमीत द्वारा राजपाल को 5 हजार रूपये देने पर मामला निपट गया। चौकी के हेड कांस्टेबल अभिमन्यू ने राजपाल व सुरेश के साथ मिलीभगत करके शिकायत को दफ्तार दाखिल करने के नाम पर पांच हजार रूपये मांगे गये।

Advertisement

Advertisement