लूट के इरादे से की युवक की हत्या, 2 काबू
मोहाली, 2 अप्रैल (हप्र)
चंडीगढ़ से सटे मोहाली के कस्बा नयागांव में लूट के इरादे से की गई हत्या मामले को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा लिया है। पुलिस हत्या के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान आकाश उर्फ पचीसिया निवासी गांव भवीशिया जिला शामली यूपी व कर्ण सिंह के रूप में हुई है। दोनों नयागांव में सफेदा कॉलोनी में किराये पर रहते हैं। आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देते समय आशीष कुमार नाम से शख्स की छाती में चाकू मारकर हत्या कर दी थी। दोनों के खिलाफ नयागांव थाने में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया था। डीएसपी सिटी-1 मोहित अग्रवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड की मांग की गई थी। अदालत ने दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी ने बताया कि दोनों हत्यारों से जब आशीष की हत्या हो गई तो वह उसका मोबाइल मौके पर ही छोड़ गए। आशीष कुमार 10 दिन पहले ही काम की तलाश में मोहाली आया था। उसे नयागांव में गुरिंदर सिंह प्रॉपर्टी डीलर के पास ऑफिस ब्वॉय की नौकरी मिली थी। 29 मार्च को वह अपने दोस्त कार्तिक जोकि पेशे से टैक्सी ड्राइवर के साथ घूम रहा था। रात करीब साढ़े 10 बजे दोनों पैदल टहल रहे थे कि उसी दौरान उक्त दोनों आरोपी आकाश पचीसिया और कर्ण वहां आ गए। उन्होंने आशीष का फोन छीनने का प्रयास किया तो आशीष ने उनका विरोध करते हुए अपना फोन जेब में डाल लिया। जिस पर उन्होंने आशीष की छाती पर चाकू से दो वार किए और वह जमीन पर गिर गया। आशीष पर हमला होता देख उसका दोस्त कार्तिक उसे वहीं छोड़कर मौके से भाग गया और अपनी टैक्सी के पास पहुंचा। उसने आशीष से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद पुलिस को नयागांव की सड़क पर आशीष का शव बरामद हुआ। पहले पुलिस ने इस मामले में अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज किया था।