जमीन के विवाद में युवक की ट्रैक्टर से रौंद कर हत्या
भिवानी, 3 जनवरी (हप्र)
गांव लेगा में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक की ट्रैक्टर से रौंद कर हत्या कर दी गई। तोशाम थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। भिवानी के गांव लेघा हेतवान निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि वे तीन भाई हैं। सबसे बड़ा वह, उससे छोटा अमित उर्फ बंटी और सबसे छोटा सुमित है। भाई सुमित का जमीन को लेकर गांव के ही सुनील और उसके परिवार से विवाद चल रहा है।
बीती रात को उसका छोटा भाई अमित उर्फ बंटी अपने खेत में गया था। उसने देखा कि सुनील और अन्य व्यक्ति ट्रैक्टर से उनकी फसल को रौंद कर नष्ट कर रहे थे। उसने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रूके और मारपीट की। मनोज ने आरोप लगाया कि जमीन कब्जा रहे आरोपियों ने उसके भाई को ट्रैक्टर से कुचल कर मार डाला। गांव लेघा हेतवान में युवक की हत्या की घटना की सूचना मिलने पर कैरू चौकी पुलिस टीम व तोशाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची।