छुट्टी के दिन बैंक की दीवार में सेंधमारी करता युवक काबू
भिवानी, 28 दिसंबर (हप्र)
भिवानी में दिनदिहाड़े एक बैंक की दीवार तोड़कर चाेरी की कोशिश की गई। गनीमत रही कि समय रहते बैंक व पुलिस कर्मचारियों को पता चल गया और बैंक की दीवार तोड़ रहे आरोपी युवक को मौके पर ही दबोच लिया गया।
घटना हांसी रोड स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक की है। बताया जाता है कि आरोपी ने 7 नवंबर को खाता खुलवाने के बहाने बैंक की रैकी की। बैंक के साथ खाली प्लॉट हैं और झाडियां उगी हुई हैं। इसी का उसने फायदा उठाने की कोशिश की। महीन का चौथा शनिवार होने के चलते बैंक की छुट्टी थी।
सिविल लाइन थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर विशेष ने आरोपी बैंक की लॉकर वाली दीवार तोड़ रहा था। इसी दौरान बैंक का एक कर्मचारी किसी काम से आ गया और दीवार तोड़ने की आवाज सुनकर डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी हिसार के बालयमंद गांव निवासी सत्यवान है, जो दिल्ली में किराये के मकान में रह रहा था। आरोपी काफी पढ़ा-लिखा है और पत्रकार रह चुका है। पिछले एक साल से बेरोजगार था। उस पर कर्ज है और चार-पांच लाख का बैंक लोन भी है। इसे उतारने के लिए उसने बैंक में सेंध लगाने की कोशिश की।