For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

2 बच्चों की मां के साथ रह रहे युवक ने लगाया फंदा, महिला पर केस दर्ज करने की मांग

11:02 AM Apr 30, 2024 IST
2 बच्चों की मां के साथ रह रहे युवक ने लगाया फंदा  महिला पर केस दर्ज करने की मांग
सोमवार को थाना कसौला में डीएसपी से आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते लोग।- हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 29 अप्रैल (हप्र)
4 दिन पूर्व बावल क्षेत्र के गांव चिराहड़ा में रिलेशनशिप में रह रहे 32 वर्षीय युवक शमशेर ने आत्महत्या कर ली मगर परिजनों ने इसे एक साजिश बताया है। उन्होंने उसके साथ रह रही महिला के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग को लेकर सोमवार को कसौला थाना पुलिस को शिकायत दी है। गौरतलब है कि शमशेर सिंह अपने गांव में ही दो बच्चों की मां के साथ पिछले एक साल से रिलेशनशिप में रह रहा था। उसके साथ उसकी मां भी रहती थी। चार दिन पूर्व शमशेर ने अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी थी। मां का आरोप है कि पिछले कुछ समय से महिला व उसके बेटे के बीच मनमुटाव चल रहा था और आपस में झगड़ा रहता था। वह मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करती थी। आए दिन दबाव डालकर रुपये की मांग करती थी और न देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देती। मरने से पूर्व उसके बेटे ने उसे बताया था कि यह महिला उसे जान से मारना चाहती है, ताकि उसकी जायदाद को हड़प सके। उसके कारण ही उसके बेटे ने आत्महत्या की थी। राजपूत समाज की इस पीड़ित के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग बावल के डीएसपी नरेंद्र सांगवान को ज्ञापन देने पहुंचे।
इस अवसर पर सरपंच अजीत सिंह, पूर्व सरपंच सवाई सिंह, रणधीर सिंह, हरदयाल सिंह, अशोक चौहान नैहचाना, कुलदीप बावल, महेन्द्र बालावास, महेन्द्र सिंह डालूसिंह खेड़ी, विरेन्द्र, रविन्द्र, बिल्लू, सुरेश ने कहा कि तीन दिनों तक पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ जब कोई कार्रवाई नहीं की तो गांव चिराहड़ा, नैहचाना व डालूसिंह खेड़ी के समाज के लोगों को एकत्रित होकर यहां आना पड़ा। उन्होंने महिला के खिलाफ तुरंत हत्या का केस दर्ज करने की मांग की।
बावल उपपुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सागंवान ने कहा कि मामले की पूरी जांच कर दूध का दूध-पानी का पानी किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×