मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में युवक की मौत, दूसरा घायल

07:42 AM Jan 20, 2025 IST

अम्बाला शहर, 19 जनवरी (हप्र)
नग्गल थाना क्षेत्र में आज 2 मोटरसाइकिलों की हुई सीधी भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। आरोपी बुलेट चालक वाहन को मौके पर छोड़ कर भाग गया। मृतक की पहचान 36 वर्षीय हरदीप सिंह के रूप में हुई है। घायल को सिविल अपताल अम्बाला शहर में उपचार दिया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस ने रघुबीर सिंह निवासी गांव बढौला अम्बाला की शिकायत पर आरोपी बुलेट चालक के खिलाफ केस दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। रघुबीर ने पुलिस को बताया कि वह अपने गांव के हरदीप सिंह के साथ गांव खुरचनपुर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर गांव बढौला जा रहे थे। मोटरसाइकिल हरदीप सिंह चला रहा था। गांव दौदपुर बस अड्डा को क्रास करके थोड़ा आगे पहुंचे ही थे कि सामने से एक मोटर साइकिल सवार बड़ी तेज रफ्तारी से आया और सीधी टक्कर उनकी मोटरसाइकिल को मार दी।

Advertisement

Advertisement