For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पानीपत में कोर्ट की चौथी मंजिल से कूदने से युवक की मौत

08:25 AM Jun 01, 2024 IST
पानीपत में कोर्ट की चौथी मंजिल से कूदने से युवक की मौत
पानीपत में कोर्ट से कूदने से हुई युवक सौरव की मौत मामले में सिविल अस्पताल में पूछताछ करते डीएसपी व थाना प्रभारी। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 31 मई (हप्र)
पानीपत में शुक्रवार दोपहर को एक युवक कोर्ट की चौथी मंजिल से नीचे कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सेक्टर-29 पुलिस के पीएसआई संदीप आरोपी युवक को नवंबर 2021 में दर्ज एक लूटपाट और आर्म्स एक्ट के मामले में कोर्ट में पेश करने के लिये लेकर आये थे। पुलिस ने आरोपी युवक को जज आरके मेहता की कोर्ट में पेश कर दिया था और अदालत ने उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया, लेकिन उसके वारंट जूडिशियल बनाना बकाया थे। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पुलिस कर्मियों से हाथ छुड़वा कर भाग लिया, पर जिस तरफ भागा, वहां पर आगे रास्ता नहीं था। युवक पीछे के रास्ते कोर्ट की चौथी मंजिल से नीचे गिर गया। युवक चौथी मंजिल से नीचे गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस कर्मी तुरंत गंभीर रूप से घायल युवक को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे, पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान 30 वर्षीय सौरव पुत्र सुरजीत निवासी गांव सौंधापुर के रूप में हुई है। आरोपी सौरव पर सेक्टर-29 पुलिस थाना में नवंबर 2021 में लूट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज है। वहीं, कोर्ट की चौथी मंजिल से कूदकर आरोपी युवक की मौत की सूचना मिलते ही डीएसपी सतीश गौतम व सुरेश सैनी और पानीपत शहर, तहसील कैंप व सेक्टर-29 थाना प्रभारी सिविल अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने मृतक सौरव के शव को सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×