सड़क पार करते युवक की कार की टक्कर से मौत
पानीपत (हप्र)
पानीपत में कोहरे के चलते गांव गांजबड अड्डे के पास जीटी रोड पार कर रहे एक युवक को शनिवार को सुबह एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर अपनी गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और गंभीर रूप से घायल युवक को सिविल अस्पताल लाया गया, लेकिन डाक्टरों ने चैकअप के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया । मृतक युवक की पहचान सेविंद निवासी शाकिरपुर, एटा, यूपी व हाल गांव गांजबड के रूप मे हुई है। वहीं थाना सदर पुलिस ने मृतक सेविंद के चचेरे भाई जितेंद्र की शिकायत पर कार के नंबर के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मृतक के चचेरे भाई जितेंद्र ने बताया कि उसका चचेरा भाई सेविंद गांव गांजबड स्थित कालोनी में रहता था और रोजाना की तरह ही जीटी रोड पार करके शनिवार को सुबह करीब 8 बजे फैक्टरी में जा रहा था। वह जब जीटी रोड पार कर रहा था तो करनाल की तरफ जा रही एक कार ने पेप्सी पुल से उतरते ही सेविंद को टक्कर मार दी। कार चालक ने एक बार तो अपनी गाडी को रोका, लेकिन बाद में वह कार सहित फरार हो गया।