For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सड़क पार करते युवक की कार की टक्कर से मौत

07:51 AM Jan 12, 2025 IST
सड़क पार करते युवक की कार की टक्कर से मौत
Advertisement

पानीपत (हप्र)

Advertisement

पानीपत में कोहरे के चलते गांव गांजबड अड्डे के पास जीटी रोड पार कर रहे एक युवक को शनिवार को सुबह एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर अपनी गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और गंभीर रूप से घायल युवक को सिविल अस्पताल लाया गया, लेकिन डाक्टरों ने चैकअप के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया । मृतक युवक की पहचान सेविंद निवासी शाकिरपुर, एटा, यूपी व हाल गांव गांजबड के रूप मे हुई है। वहीं थाना सदर पुलिस ने मृतक सेविंद के चचेरे भाई जितेंद्र की शिकायत पर कार के नंबर के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मृतक के चचेरे भाई जितेंद्र ने बताया कि उसका चचेरा भाई सेविंद गांव गांजबड स्थित कालोनी में रहता था और रोजाना की तरह ही जीटी रोड पार करके शनिवार को सुबह करीब 8 बजे फैक्टरी में जा रहा था। वह जब जीटी रोड पार कर रहा था तो करनाल की तरफ जा रही एक कार ने पेप्सी पुल से उतरते ही सेविंद को टक्कर मार दी। कार चालक ने एक बार तो अपनी गाडी को रोका, लेकिन बाद में वह कार सहित फरार हो गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement