युवक व बुजुर्ग महिला से 14.80 लाख की ठगी
सोनीपत, 7 नवंबर (हप्र)
ठगों ने युवक से टॉस्क पूरा करने व बुजुर्ग महिला को गैस कनेक्शन कटने का झांसा देकर 14.80 लाख रूपये की ठगी कर ली। पीड़ितों के बयान पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर लिए हैं।
मालवीय नगर निवासी जतिन ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि 17 अक्तूबर को उनके मोबाइल पर निशा नाम की युवती के नाम से कॉल की गई थी। उसने उन्हें वोरटेक्स जेनरेशन डिजिटल कंपनी नाम के ग्रुप से जोड़ दिया था। उन्हें व्हाट्सएप पर चैनल फॉलो करने का मैसेज दिया गया था। जिसके बदले 150 रुपये देने की बात कही थी। उन्होंने पहली बार चैनल को फॉलो किया तो 150 रुपये मिले। फिर उन्हें टेलीग्राम पर सौम्या शर्मा की आईडी से मैसेज करने के लिए कहा गया। जब उन्होंने उनसे बात की तो उन्हें वोरटेक्स जेनरेशन कंपनी के बारे में बताया। उन्हें बताया गया कि रोजाना 25 टॉस्क पूरे करने पर रुपये दिए जाएंगे। वह रोज तीन से चार टॉस्क पूरे करते थे। जिसके बदले रुपये मिलने लगे। फिर उन्हें कुछ रुपये निवेश करने पर दो हजार से 2800 रुपये देने का झांसा दिया। उनसे मुनाफे का लालच देकर रुपये लिए गए। उन्हें लालच देकर 8.67 लाख रुपये ऐंठ लिए गए। उन्हें दोगुना तक रुपये देने का लालच दिया था। ठगी का पता लगने पर उन्होंने साइबर थाना में मुकदमा दर्ज कराया।
महिला के खाते से 6.13 लाख उड़ाए
सेक्टर-15 की नई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी महिला को बातों में उलझाकर खाते से करीब 6.13 लाख रुपये उड़ा लिए गए। इंदु शर्मा ने बताया कि 25 अक्तूबर को उनके पास गेल गैस प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से मैसेज आया था। जिसमें लिखा कि आपका गैस कनेक्शन कट गया है। उसके बाद मोबाइल के व्हाट्सएप पर कॉल आई। कॉल करने वाले उन्हें बातों में उलझाकर उनके खाते से 6.13 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिये। जब उन्हें ठगी का पता चला तो कॉल करने वाले ने सभी मैसेज डिलीट कर दिये।