महिला को 7.19 लाख की चपत लगाई
05:57 AM Jan 11, 2025 IST
सोनीपत (हप्र)
Advertisement
शहर की शास्त्री कॉलोनी की रहने वाली महिला को झांसे में लेकर शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर 7.19 लाख ठगने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है। शास्त्री कॉलोनी निवासी पूनम ने बताया कि 28 दिसंबर, 2024 को सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखा था। उसमें रील देखने व टॉस्क के जरिये घर बैठे कमाई का झांसा दिया था। शुरुआत में उसे कुछ रुपये दिए गए। बाद में शेयर मार्केट में रुपये लगाकर 30 फीसदी तक कमाई का झांसा दिया। उनसे 7.19 लाख रुपये ठग लिए गए। जब उन्हें ठगी का पता लगा तो पुलिस को अवगत कराया। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Advertisement
Advertisement