फर्जी मैसेज भेज महिला से ठगे 46 हजार रुपये
रेवाड़ी, 21 अक्तूबर (हप्र)
शातिर बदमाश ने पिता का दोस्त बन एक महिला से 46 हजार रुपये ठग लिये। शातिर ने नकदी क्रेडिट का मैसेज भेज कर महिला को झांसे में ले लिया। धारूहेड़ा थाने के अंतर्गत मीरपुर चौकी को दी शिकायत में गांव फदनी की पूजा ने कहा कि उसके पास एक अनजान नंबर से फोन आया था और फोनकर्ता ने उसके पापा का दोस्त बताते हुए कहा कि आपके पापा ने आपके नंबर पर 3 हजार रुपये डालने के लिए कहा है, इसलिये वह पैसे डाल रहा है, चैक कर लो। कुछ देर बाद उसे एक मैसेज प्राप्त किया, जिसमें 30 हजार रुपये क्रेडिट होना दर्शाया गया था। कुछ समय बाद उसका उसी अनजान का फिर से फोन आया कहा कि गलती से उसके खाते में 30 हजार रुपये डल गये हैं। इसलिये 27 हजार रुपये मेरे नंबर पर डाल दो। वह उसके झांसे में आ गई और बिना खाता चैक किये ही 27 हजार रुपये फोन-पे कर दिया। कुछ समय बाद उसे एक और मैसेज प्राप्त हुआ। जिसमें दर्शाया गया कि पेमेंट ट्रांसफर न होकर रिफंड हो गई है। तत्पश्चात फोनकर्ता के कहने पर उसने 19 हजार रुपये अलग खाते में डाल दिये। जब खाते में रुपये खत्म हो गए तो उसे फ्रॉड का शक हुआ और पिता को फोन कर पूछा। जिस पर उसके पिता ने कहा कि उसने किसी को भी रुपये डालने को नहीं कहा था। तत्पश्चात जब उसने फोनकर्ता को फोन किया तो उन्होंने राशि देने से मना कर दिया।