विदेश भेजने के नाम पर महिला से 10 लाख की धोखाधड़ी, एक नामजद
शाहाबाद मारकंडा, 28 अक्तूबर (निस)
विदेश भेजने के नाम पर 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने समेत अन्य धाराओं के तहत पुलिस ने एक व्यक्ति को नामजद किया है।
पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने कहा कि अनुराग सैनी ने बताया कि वह लोगों काे विदेश भेजता है। उसने कहा कि वह उसकी लड़की को यूके भेज देगा और उसके लिए 20 लाख रुपए की मांग की। महिला ने विश्वास करके आरोपी को मार्च 2024 में लगभग 10 लाख रुपये दे दिये। इसके बाद भी आरोपी उसे झांसा देता रहा, लेकिन उसकी बेटी का काम नहीं करवा सका। काफी समय बीत जाने के बाद जब आरोपी उसकी बेटी को विदेश नहीं भेज सका तो महिला ने उससे रकम वापिस मांगी। इस पर आरोपी अनुराग सैनी ने 4 चैक दे दिए लेकिन इनमें से 2 चैक बाउंस हो चुके हैं। महिला ने कहा गया कि उसकी ब्याज सहित राशि 15 लाख रुपए बन चुकी है जिस पर आरोपी ने कहा कि वह ब्याज सहित देगा। अब वह राशि देने से इंकार कर रहा है और धमकी देता है कि जो कुछ बिगाड़ सकते हो बिगाड़ लो। आरोपी ने उसकी बेटी के साथ फोन पर बदतमीजी की।