मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

रांग साइड आ रही वॉल्वो बस ने एक्टिवा को मारी टक्कर, कांगड़ा के युवक की मौत

08:00 AM Jun 27, 2024 IST
Advertisement

मोहाली, 26 जून (हप्र)
मोहाली फेज-1 में ओल्ड बैरियर पर ढोला वालां चौक के पास चंडीगढ़ से रांग साइड आ रही एक यूपी नंबर वॉल्वो बस ने एक्टिवा सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल युवक जीएमसीएच-32 चंडीगढ़ में भर्ती है ,जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक युवक की पहचान 27 वर्षीय सुखविंदर सिंह निवासी गांव लदियाड़ (जिला कांगड़ा) के रूप में हुई है। उसका शव फेज-6 की मॉर्चरी में रखवाया गया है। जो युवक इस हादसे में घायल हुआ है उसका नाम भी सुखविंदर हैं जो मोहाली का रहने वाला है। दोनों दोस्त थे और उन्होंने फेज-6 में किराये पर कमरा लिया हुआ था। दोनों सेक्टर-75 में एक फैक्ट्री में काम करते थे। इस हादसे में बस चालक अपनी बस मौके पर छोड़कर फरार हो गया था। जांच अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि पुलिस ने बस कब्जे में ले ली है। चालक की पहचान सुखप्रीत सिंह निवासी गांव कोठे वडिंग कोटकपुरा जिला फरीदकोट के रूप में हुई है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए, 279, 337, 427 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों युवक एक्टिवा पर मोहाली से चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे। देर रात ढोला वालां चौक के पास चंडीगढ़ से यूपी नंबर वॉल्वो बस का ड्राइवर अपनी बस रांग साइड लेकर आया और उसने तेज रफ्तार होने के चलते एक्टिवा सवार उक्त दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि कांगड़ा के रहने वाले सुखविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उसके साथी सुखविंदर सिंह घायल हुआ था। बॉर्डर एरिया होने के चलते मौके चंडीगढ़ की पीसीआर पहुंची थी, जो एक युवक को पीजीआई और दूसरे को सेक्टर-16 के अस्पताल ले गए। जहां पीजीआई में सुखविंदर की मौत हो गई जबकि सेक्टर-16 में पहुंची दूसरे सुखविंदर सिंह को जीएचसीएच-32 में रैफर कर दिया। परिवारिक मेंबर ने बताया कि सुखविंदर सिंह का बृहस्पतिवार को जन्मदिन था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement