चंडीगढ़ पीजीआई में पहली बार पेनम्ब्रा कैट आरएक्स मशीन का इस्तेमाल, हृदय रोगी की जान बचाई
दैनिक ट्रिब्यून वेब डेस्क, चंडीगढ़, 29 जून
Chandigarh PGI: पीजीआई चंडीगढ़ में पहली बार विदेशी मशीन पेनम्ब्रा कैट आरएक्स (Penumbra CAT Rx) की मदद से एक ह्दयरोगी का सफल इलाज किया गया। इस मशीन की मदद ऐसे मरीजों के लिए ली जाती है जिनकी नसों के अंदर रक्त का थक्का जम जाता है और हार्ट फेल होने की संभावना होती है। इस मशीन की मदद से रक्त के थक्के को बाहर निकाला जाता है।
भारत में यह मशीन हाल ही में आई है। पीजीआई के कार्डियोलॉजिस्ट हिमांशु गुप्ता के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम ने इस मशीन की मदद से 60 वर्षीय व्यक्ति की जान बचाई।
पीजीआई के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर हिमांशु गुप्ता के मुताबिक जिन मरीजों की नस में रुकावट की समस्या होती है। उन्हें स्टंट डालने की जरूरत पड़ती है।
उनके मुताबिक कई बार स्टंट डालने में नस के अंदर जमे खून के थक्के रुकावट बन जाते हैं, इसलिए इन्हें निकालना पड़ता है। इस मशीन की मदद से ऐसे थक्कों को आसानी से निकाला जा सकता है।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि पहले हमारे पास केवल मैनुअल थ्रोम्बस एस्पिरेशन उपकरण थे जो बहुत प्रभावी नहीं थे। यह नया उपकरण वाहिकाओं से बड़े और यहां तक कि व्यवस्थित थ्रोम्बस को हटाने के लिए अधिक प्रभावी और कुशल है।