गौवंश से भरी गाड़ी पेड़ से टकराई, 3 काबू
हथीन (निस)
गौरक्षक दल के सदस्यों द्वारा पीछा करते हुए एक गाडी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। गाड़ी में ठूंस-ठूंस कर गौवंश भरा हुआ था। चालक सहित तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर गाड़ी को कब्जे में ले लिया और गौवंश को गौशला भेज दिया। गांव मंडकौला निवासी देवेंद्र ने बताया कि वह गौरक्षा दल का सदस्य है और सात जनवरी को अपने साथी सोनू के साथ सिलोनी रोड़ पर खड़ा था। उसी दौरान सूचना मिली की गौवंश को क्रूरतापूर्वक गाड़ी में ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर गौवंश से गाड़ी का पीछा किया तो चालक ने तेज स्पीड और लापरवाही से चलाते हुए सड़क किनारे खडे पेड़ में टक्कर मार दी। गाड़ी से उतरकर भागते समय उटावड़ निवासी वकील, रशीद और कमिल को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया। भागने के दौरान तीनों लोग गिरने से घायल भी हो गए। तीनों की मेडिकल जांच करवाकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हथीन थाना पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।