गन्ने से भरी ट्राली ने आटो को मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत
शाहाबाद मारकंडा (निस) : बीती देर सायं शाहाबाद लाडवा रोड पर गांव जंधेड़ी मोड़ पर गन्ने से भरी ट्राली द्वारा एक आटो को टक्कर मार दिए जाने से मां, बेटे की मौत हो गई जबकि आटो चालक सहित 4 अन्य घायल हो गए। पुलिस को दी शिकायत में गांव यारी हाल निवासी दयाल नगर राजबीर ने कहा कि उसने बीती देर सायं अपनी भाभी किरणा देवी व भतीजा अंकित अपने घर दयाल नगर, शाहाबाद के लिए चले थे। वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था और उसने अपनी भाभी व भतीजे को थ्रीव्हीलर में बिठा दिया था। जब वह गुग्गा माड़ी जंधेड़ी मोड पर पहुंचे तो एक ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर ट्राली को तेज रफ्तारी व लापरवाही से चलाता हुआ आया और पीछे से थ्रीव्हीलर को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में थ्रीव्हीलर पलट गया और सभी सवारियां घायल हो गई। इस दुर्घटना में उसकी भाभी व भतीजे को काफी चोटें आई। मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और ट्रैक्टर चालक मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग गया। राहगीरों की मदद से एंबुलेंस का प्रबंध करके उसकी भाभी व भतीजे को शाहाबाद सरकारी अस्पताल में दाखिल करवा दिया, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।