ट्राला ने बाइक सवार को कुचला, मौत
चरखी दादरी (हप्र)
गांव मैहड़ा के पास देर शाम चाचा के सामने ही बाइक सवार उसके भतीजे को एक ट्राला ने कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। दगड़ौली निवासी मृतक मोहित के चाचा देवेंद्र ने बताया कि वह बाइक पर सवार होकर खेड़ी बूरा से अपने गांव दगड़ौली जा रहा था। रास्ते में उसे गांव बिरही कलां उसका भतीजा मोहित बाइक पर मिला और बातचीत हुई। बाद में गांव मैहड़ा की फिरनी पर अचानक से ट्राला को ड्राइवर ने असावरी जाने वाले रास्ते पर तेज गति से मोड़ दिया, जिसके कारण उसका भतीजा मोहित ट्राला की चपेट में आ गया और उसके देखते-देखते ट्राला के पिछले टायरों बीच में मोहित बाइक समेत आ गया। झोझू कलां पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।