मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पशु बांधने की चेन में अटकने से अध्यापक की दर्दनाक मौत

11:37 AM Oct 14, 2024 IST

भिवानी, 13 अक्तूबर (हप्र)
बवानीखेड़ा क्षेत्र में सरकारी स्कूल के एक टीचर की एक दर्दनाक घटना में मौत हो गई। बलराज (45) नामक शिक्षक के गले में पशु बांधने की चेन अटक गई, जिससे उनकी जान चली गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन की, परिजनों के बयान दर्ज किए और शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार, बलराज गांव पपोसा का निवासी था और खानक गांव के राजकीय स्कूल में जेबीटी के रूप में कार्यरत था। वह सुबह उठकर अपने पशुओं को चारा डालने और पानी पिलाने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान भैंस के गले में बंधी लोहे की चेन टीचर के गले में फंस गई। पशु के खींचने पर वह चेन को निकाल नहीं सका और गिर गया, जिससे उसका गला घुट गया और सांस लेना बंद हो गया।
परिजन टीचर को हांसी के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बलराज तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था, उसकी दो बहनें हैं। उसकी पत्नी किरण गृहिणी हैं और उनके दो बच्चे हैं, जिनमें एक 8 वर्ष और दूसरा 6 वर्ष का बेटा है। बवानीखेड़ा थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने पोस्टमॉर्टम करवा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।

Advertisement

Advertisement