स्टेडियम में 9 करोड़ से सिंथेटिक ट्रैक जल्द बिछाया जायेगा
जींद, 5 नवंबर (हप्र)
जींद के एकलव्य स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक पर प्रेक्टिस कर एथलेटिक्स में कुछ कर दिखाने का जींद के युवाओं का सपना जल्द साकार होने जा रहा है। एकलव्य स्टेडियम में लगभग 9 करोड रुपए की लागत से सिंथेटिक ट्रैक बिछाने की योजना अब कभी भी जमीन पर उतर सकती है।
शहर के सफीदों रोड पर सेक्टर 9 के एकलव्य स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक बिछाने की योजना लगभग 2 साल पहले बनी थी। तब डॉ. मनोज कुमार जींद के डीसी थे।
डॉ. मनोज कुमार ने एकलव्य स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक बिछाने के लिए अपने व्यक्तिगत प्रयासों से सरकार से एनओसी ली थी। इसके लिए एनओसी मिलने का नाम नहीं ले रही थी। इसे डॉ. मनोज कुमार ने अपने लिए एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया और सिंथेटिक ट्रैक के लिए आखिरकार वह सरकार से एनओसी दिलवाने में कामयाब हो गए थे। पिछले दिनों सिंथेटिक ट्रैक बिछाने के लिए नगर परिषद प्रशासन ने टेंडर जारी किए थे।
तकनीकी और फाइनेंशियल बिड खुल चुकी
9 करोड़ रुपए की लागत से एकलव्य स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक बिछाने की इस बड़ी योजना के टेंडर की तकनीकी और फाइनेंशियल बिड खुल चुकी हैं। जिन फर्मों की बिड तकनीकी और फाइनेंशियल रूप से कसौटी के सभी मापदंडों पर खरी उतरी हैं, उनके नाम और रेट नगर परिषद प्रशासन ने शहरी स्थानीय विकास विभाग के मुख्यालय को भेज दिए हैं। अब मुख्यालय के स्तर पर केवल रेट फाइनल होने हैं। रेट फाइनल होने के तुरंत बाद स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक बिछाने का वर्क अलॉट कर दिया जाएगा। इस योजना को लेकर नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता सतीश गर्ग का कहना है जैसे ही मुख्यालय से योजना के रेट को अंतिम मंजूरी दे दी जाती है, सिंथेटिक ट्रैक बिछाने की योजना पर काम शुरू हो जाएगा।