तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचला, दोनों की मौत
बल्लभगढ़, 23 नवंबर (निस)
दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-62 अंडरपास के पास एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक कैंटर के अगले हिस्से में फंस गई, और चालक ने करीब 100 मीटर तक बाइक को घसीटते हुए ले गया। राहगीरों के शोर मचाने पर चालक कैंटर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
मृतकों की पहचान धर्मेंद्र (35) और उसकी मां सुमित्रा (65) के रूप में हुई है। धर्मेंद्र अपने गांव दयालपुर से अपनी मां को लेकर सेक्टर-62 में बहन आशा के घर जा रहा था। उसके बड़े भाई संदीप, जो पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत हैं, स्कूटी पर उनके पीछे चल रहे थे। सेक्टर-62-65 अंडरपास के पास तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। हादसे के दौरान बाइक कैंटर में फंस गई और चालक उसे घसीटता हुआ ले गया। गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आदर्श नगर पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसे के समय मृतकों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौत हुई।