मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकाला रोष मार्च

06:56 AM Dec 17, 2024 IST
रादौर में सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करते धार्मिक संगठनों से जुड़े लोग। -निस

रादौर, 16 दिसंबर (निस)
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सनातन ज्ञान पीठाधीश्वर स्वामी महेशाश्रम महाराज की नेतृत्व में धार्मिक संगठनों ने यात्रा निकाली।
इस यात्रा में श्री नागेश्वर धाम पक्का घाट के संत, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग सेना सहित अनेक धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया। यात्रा अनाजमंडी से शुरू होकर काॅलेज रोड, मुख्य बाजार, नगरपालिका रोड से होते हुए बस अड्डे पर संपन्न हुई। इस अवसर पर स्वामी महेशाश्रम महाराज ने कहा कि हम बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की निंदा करते हैं और भारत सरकार से मांग करते हैं कि भारत सरकार बांग्लादेश के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे और उसे उसी की भाषा में सबक सिखाये। पद यात्रा में सचिन राणा, गौरव कांबोज, सुमित बंसल, रणबीर सिंह,, जोनी, शिव कुमार, धनंजय स्वरूप शास्त्री मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement