For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

छोटे साहिबजादों की शहादत को समर्पित नाटक का मंचन

07:33 AM Dec 04, 2024 IST
छोटे साहिबजादों की शहादत को समर्पित नाटक का मंचन
बड़ागुढ़ा क्षेत्र के मत्तड़ स्कूल में नाटक का मंचन करते कलाकार। -निस
Advertisement

बड़ागुढ़ा (निस) : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मत्तड़ में सुरेंद्र सागर के निर्देशन में गुरशरण सिंह नाटककार द्वारा लिखित किव कुडे तटे पाल नाटक का मंचन किया गया। प्राध्यापक डा. बिकरजीत सिंह साधुवाला ने बताया कि यह नाटक छोटे साहिबजादों की शहादत को समर्पित है। नाटक के मंचन के दौरान छात्र और शिक्षक कई बार भावुक हुए और जमकर तालियां बजाई। स्कूल प्रभारी बलविंदर सिंह ने छात्र-छात्राओं को महान परंपरा से जोड़ने के लिए नाटक टीम का आभर व्यक्त किया। इस दौरान प्राध्यापक प्रदीप सिंह, रविंदर कुमार ड्राइंग टीचर, जितेंदर मोहन शर्मा, प्रदीप कुमार मैडम मनप्रीत कौर गीता रानी, भावना, मैडम दिव्या कबोज, अमरजीत सिंह सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement