समाधान शिविर में एसडीएम को शिकायत, जांच के निर्देश
इकबाल सिंह शांत/निस
डबवाली, 3 दिसंबर
शहर में विकास के नाम पर नगर परिषद डबवाली द्वारा सीमेंट-कंक्रीट से निर्मित मजबूत व सही हालत गलियों को तोड़ कर इंटरलॉक टाइलों से कार्य किया जा रहा है, जिससे सरकारी ग्रांट के लाखों-करोड़ों रुपये बिना जरूरत के तथाकथित विकास की भेंट चढ़ रहे हैं। ताजा मामले में वार्ड 14, 15 में 16 की साझी पीरखाने वाली मुख्य गली को निर्माण हेतु तोड़ दिया गया। ठेकेदार पर गली तोड़ते समय लोगों के घरों के थड़े, सीवर व पानी की पाइप लाइनों को क्षतिग्रस्त करने के आरोप तक लगे हैं। उक्त विषय पर गली वासियों द्वारा समाधान शिविर में एसडीएम डबवाली को शिकायत की गई है। एसडीएम ने नगर परिषद से रिपोर्ट मांगी है। लोगों के विरोध के चलते तोड़ने के बाद गली का कार्य बंद पड़ा है।
वार्ड 14, 15 व 16 के पार्षदों आनंदी देवी, प्रेम बहल व मधु बागड़ी व निवासियों का आरोप है कि यह गली सीमेंट-कंक्रीट से बनी उक्त गली बेहद मजबूत हालत में थी। मुख्य गली को तोड़ कर बनाने की कोई जरूरत नहीं थी। हल्के पैच वर्क से गली को बेहतरीन दशा प्रदान की जा सकती थी। लोगों का आरोप है कि गली के ठेकेदार सुरेश सोनी ने गली को तोड़ते समय लोगों के घरों के थड़े, सीवर व पानी की पाइप लाइनें तक तोड़ डाली। गली के बीचोबीच खड़े बिजली खंबे को दिया गया, जिससे कई घंटे तक बिजली बाधित रही। वार्ड 15 के पार्षद प्रेम बहल ने बताया कि यह गली तीन वार्डों को आपस में जोड़ती है। वर्षों पहले कंक्रीट से सीमेंट कंक्रीट से बनी गली बेहद मजबूत हालत में थी। शिकायत पत्र में सवाल किया गया कि नप ने मजबूत हाथ गली का टेंडर किसके निर्देशों पर लगाया। शिकायत में ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की गयी।
टूटे कंस्ट्रक्शन/पाइप को दुरुस्त करवाया जायेगा
ठेकेदार सुरेश सोनी का पक्ष है कि नप टेंडर के अंतर्गत उक्त गली को इंटरलॉक टाइल से बनाया जाना है। गली को जेसीबी से तोड़ते वक्त कोई कंस्ट्रक्शन/पाइप टूटी है तो उसे ठीक करवाया जायेगा। खंभा टूटने के बारे में ठेकेदार ने कहा लोहे का खंबा गली के बीच में लगा था, वह नीचे से गला हुआ था। नया सीमेंट का खंबा एक साइड पर लगवा दिया गया है।
नियमों से हो रहा गली निर्माण
नप के ईओ राजिन्द्र सोनी का कहना था कि गली का निर्माण नियमों के अंतर्गत करवाया जा रहा है। शिकायत के प्रति रिपोर्ट एसडीएम महोदय को भेजी जा रही है।