मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम में बने नया जिला, मानेसर रखा जाए नाम

07:58 AM Jan 18, 2025 IST
गुरुग्राम में शुक्रवार को नया जिला बनाने और उसका नाम मानेसर रखने की मांग को लेकर पंचायत करते ग्रामीण। -हप्र

गुरुग्राम, 17 जनवरी (हप्र)
हरियाणा सरकार प्रदेश में नए जिले बनाना चाहती है। इसमें मानेसर भी एक नया जिला होगा। उसके लिए हरियाणा सरकार ने एक कमेटी भी बनाई है। कृष्ण लाल पंवार उस कमेटी के अध्यक्ष हैं। हरियाणा प्रदेश में नए जिले बनाने को लेकर उस कमेटी की दो मीटिंग हो चुकी हैं। इसी संदर्भ में शुक्रवार को पवन यादव कार्यालय पर सेक्टर-1 मानेसर में मानेसर के गणमान्य इकट्ठा हुए और नए बनने वाले जिले का नाम मानेसर रखने व जिला मुख्यालय भी मानेसर में स्थापित करने की मांग की।
मीटिंग में सभी लोगों ने सर्वसम्मति से तय किया कि इस मुहिम को आगे बढ़ाया जाएगा आने वाले समय में इसके लिए महापंचायत व आंदोलन भी किया जाएगा। आने वाली 19 जनवरी सुबह 9 बजे गांव मानेसर के बाबा भीष्म मंदिर में इसी विषय को लेकर फिर से गांव मानेसर की पंचायत होगी। वहां पर निर्धारित किया जाएगा कि आगे की क्या रणनीति और क्या कार्रवाई की जाए किस प्रकार से जन समर्थन जोड़ा जाए और किस प्रकार से मुख्यमंत्री सांसद व यहां के विधायक को ज्ञापन दिया जाए और पूर्णतया सभी सर्वसम्मति से आवाज़ उठाएं कि नया जिला गुड़गांव के बाद मानेसर ही होगा व इसका मुख्यालय भी मानेसर ही होगा।
मीटिंग में पूर्व पार्षद अजीत सिंह, कर्नल पर्वत सिंह, केके यादव, सुखबीर नंबरदार, दया किशन नंबरदार, मलखान नंबरदार भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष देवेंद्र यादव, थानेदार अभिमन्यु, कैप्टन मामराज, सूबेदार रमेश, पूर्व आर डब्ल्यू ए उपाध्यक्ष कृष्ण यादव, बीजेपी के पूर्व मंडल युवा अध्यक्ष प्रवीण यादव, हरपाल बोहरा, समाजसेवी जय प्रकाश, अमन यादव, नरेश यादव, अनिल पहलवान, धर्मवीर मनकी, सज्जन यादव, आरएसएस से नरेश, मनोज पहलवान व सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।

Advertisement

Advertisement