सोहना नगर परिषद की बैठक का 12 पार्षदों ने किया बहिष्कार
गुरुग्राम, 17 जनवरी (हप्र)
सोहना नगर परिषद में पहली बार एक दर्जन पार्षदों ने यहां हुई बैठक का बहिष्कार किया। बैठक की अध्यक्षता रीना देवी प्रधान द्वारा की गई। मीटिंग का समय सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया था, जबकि सभी पार्षद निर्धारित समय पर मीटिंग सदन में पहुंच गए, लेकिन नगर परिषद विभाग के अधिकारी मीटिंग में समय पर नहीं पहुंच पाए। पार्षदों द्वारा अधिकारियों के न आने से एक घंटा इंतजार करने के बाद नाराज होकर मीटिंग का बहिष्कार कर दिया। मीटिंग का बहिष्कार करने के बाद वापस आ रहे तो इस दौरान विधायक तेजपाल तंवर के साथ अधिकारी भी मीटिंग के लिए सदन में पहुंचे लेकिन एक दर्जन पार्षद मीटिंग में न पहुंचकर अपने घर पर पहुंच गए।
विधायक तेजपाल तवर ने आधा दर्जन से ज्यादा पार्षदों की मीटिंग की शुरुआत की। मीटिंग में लगभग डेढ़ दर्जन एजेंडा रखे गए थे जिसमें देवीलाल खेल स्टेडियम सोहना को वार्ड नंबर 4 बालूदा में तब्दील करने वाले तथा दमदम मार्ग पर दीनदयाल पार्क का निर्माण के आगे दुकान बनाने का एजेंडा रखा गया था लेकिन मीटिंग में मौजूद अधिकांश पार्षदों ने दोनों एजेंडे विरोध करते हुए पेंडिंग में डाल दिये।