मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दादरी के आसपास बसेगा नया शहर, औद्योगिक क्षेत्र भी बनेगा

10:27 AM Oct 30, 2024 IST
चरखी दादरी में मंगलवार को सांसद धर्मबीर सिंह व विधायक उमेद पातुवास अधिकारियों से चर्चा करते हुए। -हप्र

चरखी दादरी, 29 अक्तूबर (हप्र)
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने संकेत दिये कि नेशनल हाईवे 152डी के समीप दादरी के आसपास नया शहर व औद्योगिक क्षेत्र बनेगा। ताकि दक्षिण हरियाणा में विकास को गति मिले और इस क्षेत्र के लोगों को फायदा पहुंच सके।
इस मामले में केंद्र सरकार द्वारा विचार किया जा रहा है। ऐसे में दादरी जिले के दिन फिरेंगे और विकास को नई गति मिलेगी। सांसद धर्मबीर सिंह ने मंगलवार को लघु सचिवालय में समन्वय एवं निगरानी समिति के साथ बैठक की और अधिकारियों को किसान व जनता की शिकायतों का प्रमुखता से निपटारा करने के निर्देश दिये। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सांसद ने माना कि बारिश होने के कारण डीएपी खाद की किल्लत बढ़ी है और पूरे देश में खाद का संकट है। जल्द ही इस मामले का समाधान भी हो जाएगा।
बैठक में बाढड़ा के विधायक उमेद सिंह पातुवास, उपायुक्त राहुल नरवाल, पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास भी उपस्थित रहे। सांसद ने बिजली, पानी, नहरी सहित कई विभागों से संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि अधूरे पड़े कार्यों का एक्शन प्लान तैयार किया जाए ताकि नागरिकों की समस्याओं का स्थाई समाधान हो सके।

Advertisement

Advertisement