For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाल भवन में सजी सुरों की महफ़िल, जमकर थिरके नन्हे कदम

08:47 AM Oct 16, 2024 IST
बाल भवन में सजी सुरों की महफ़िल  जमकर थिरके नन्हे कदम
Advertisement

पानीपत,15 अक्तूबर (वाप्र)
बाल उत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को स्थानीय बाल भवन में प्रतिभागी बच्चों ने ग्रुप डांस से लेकर ग्रुप सांग, सोलो सांग स्केचिंग ऑन था, स्पॉट में जमकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण अधिकारी ने की। दूसरे दिन 300 बच्चों ने भाग लिया। दूसरे दिन प्रतिभागी बच्चों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने बताया कि आगे आगे मुकाबला कड़ा होने वाला है।
निर्यायक मंडल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। रितु राठी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पहले के मुकाबले अबकी बार पानीपत के बच्चे ज्यादा पोजिशन लेकर आएंगे।

Advertisement

ग्रुप डांस ग्रुप प्रथम रिजल्ट

प्रथम स्थान -गरिमा और ग्रुप सर छोटू राम हेरिटेज स्कूल पानीपत। दूसरा स्थान -मानवी एंड ग्रुप एसडी मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल पानीपत। तीसरा स्थान अनन्या एंड ग्रुप दयाल सिंह पब्लिक स्कूल। सांत्वना पुरस्कार -नवनीत एंड ग्रुप दा हेरीटेज कन्वेंट स्कूल पानीपत ।

स्केचिंग ऑन द स्पॉट ग्रुप 2 रिजल्ट

प्रथम स्थान -दक्ष एसडी विद्या मंदिर पानीपत। दूसरा स्थान सर छोटू राम हेरिटेज स्कूल पानीपत । तीसरा स्थान-नाव्या बाल विकास स्कूल पानीपत ।
सांत्वना पुरस्कार- विराट डॉक्टर एमकेके आर्य मॉडल स्कूल पानीपत को मिला।

Advertisement

Advertisement
Advertisement