For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव की मांग को लेकर रेलमंत्री को भेजा मांगपत्र

10:44 AM Jun 18, 2024 IST
एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव की मांग को लेकर रेलमंत्री को भेजा मांगपत्र
दि भिवानी रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन बैठक में भाग लेते संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 17 जून (हप्र)
स्थानीय सेक्टर-13 स्थित वृद्धाश्रम में दि भिवानी रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक प्रधान रामकिशन शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान एसोसिएशन पदाधिकारियों ने भिवानी सिटी स्टेशन पर एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव की मांग उठाई। इसके उपरांत भिवानी स्टेशन मास्टर के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री के नाम इससे संबंधित मांगपत्र भी भेजा गया। इस मौके पर प्रधान रामकिशन शर्मा ने कहा कि भिवानी सिटी स्टेशन पर एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव की मांग 15 वर्ष पहले भी उठाई गई थी, जिसमें रेलवे अधिकारियों ने यह विश्वास दिलाया था कि जब यहां सिटी स्टेशन पर भवन बन जाएगा, तब यहां ठहराव शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अब यह भवन बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन गाड़ियों का ठहराव शुरू नहीं हुआ। शर्मा ने कहा कि सिटी के पार कॉलोनी में जाने के लिए पुल व सभी गाड़ियों का ठहराव अत्यंत आवश्यक है,क्योंकि दैनिक यात्रियों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। रामकिशन शर्मा, डाॅ. फूल सिंह व ओमप्रकाश पोपली ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग जल्द पूरी नहीं हुई तो वे सड़क पर उतरकर रोष जताने को मजबूर होंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×