मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पटियाला की फैक्टरी में लगी भयंकर आग

07:47 AM Oct 29, 2024 IST

संगरूर, 28 अक्तूबर (निस)
फोकल प्वाइंट पटियाला के ए.वी. मार्केटिंग नामक उद्योग में देर रात आग लग गई, जिससे इस फैक्टरी को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। सूचना मिलते ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड ने तुरंत आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। एडीएफओ जसविंदर सिंह भंगू ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्टेशन फायर ऑफिसर राजिंदर कौशल को मौके पर भेजा, जबकि फायर ऑफिसर रमन कुमार और लवकुश को भी मौके पर भेजा गया और फायर अधिकारियों और कर्मचारियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
फायर ऑफिसर रमन कुमार ने बताया कि यह फैक्टरी फोकल प्वाइंट के प्लॉट 66 में है। कारखाने में पीवीसी सामग्री बनाई जाती है, जिसका उपयोग ज्यादातर आंतरिक सजावट के लिए किया जाता है। पीवीसी की यह सामग्री प्लास्टिक और रसायनों से बनती है, जिसके कारण आग तेजी से फैली और फैक्टरी को भारी नुकसान हुआ।
उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में पटियाला नगर निगम की फायर ब्रिगेड गाड़ियों के अलावा समाना, नाभा, राजपुरा, सरहिंद से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं और कुल 10 गाड़ियां शामिल हुईं।

Advertisement

Advertisement