मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, साथ लगती फैक्टरियां भी आयीं चपेट में

08:59 AM Oct 18, 2024 IST
केमिकल के गोदाम में लगी आग पर काबू पाने में जुटा दमकल कर्मी। -निस

बहादुरगढ़, 17 अक्तूबर (निस)
सेक्टर 16 एचएसआईआईडीसी स्थित एक केमिकल गोदाम में बुधवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग ने साथ लगती फैक्टरियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही बहादुरगढ़ से कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची, लेकिन आग भड़कती चली गई। करीब 17 फायर टेंडर की मदद से 100 कर्मचारी दिन भर ही नहीं बल्कि देर रात तक आग बुझाने में जुटे रहे। फिर भी आग रह-रहकर धधकती रही। इतना ही नहीं केमिकल गोदाम के कारण बाहर सडक़ों पर लगे बिजली और स्ट्रीट लाइट खंभे भी आग की भेंट चढ़ गए। ऐसे में फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
बुधवार की सुबह करीब 10 बजे सेक्टर 16 स्थित 155 नम्बर प्लाट में स्थित केमिकल गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग भड़क गई और वह साथ लगती एक कपड़े की फैक्टरी के प्रथम तल तक जा पहुंची। समय रहते इस फैक्टरी में रखा सामान कर्मचारियों की सूझबूझ से बच गया। हालांकि केमिकल गोदाम में आग भीषण हो गई। आग के कारण गोदाम में रखा सारा केमिकल जलने के साथ ही भवन भी पूरी तरह टूट गया। गोदाम में लगी लोहे की टीन भी पूरी तरह नष्ट हो गई। सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। बहादुरगढ़ से 5 गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची। आग बुझती न देख सांपला, रोहतक, झज्जर, सोनीपत, दिल्ली और गुरुग्राम से भी गाड़ियां बुलाई गई। फायर ब्रिगेड की 17 गाड़ियों पर 100 कर्मचारी आग बुझाने में जुटे रहे। आग की लपटें बेहद भयानक थी। केमिकल अत्यंत ज्वलनशील होने के कारण आग बुझाने में कर्मचारियों को काफी मशक्कत उठानी पड़ी। केमिकल गोदाम ताईवान की कंपनी का है। इसके इंडिया हेड वहां के निवासी ऐलन हैं। जबकि साथ लगती कपड़ा फैक्टरी के मालिक अनुराग शौकीन हैं। उन्होंने बताया कि सुबह के समय वे आए तो केमिकल गोदाम से धुआं उठा रहा था। देखते ही देखते आग भड़कने लगी।

Advertisement

Advertisement