नशे के एक्सपायरी इंजेक्शन, गोलियों का जखीरा मिला
फतेहाबाद (हप्र) बुधवार को सचिवालय से बाईपास को जाने वाली सड़क पर खाली प्लाटों में एक्सपायरी इंजेक्शनों व कैल्शियम गोलियों का जखीरा मिला। सबसे बड़ी बात प्रतिबंधित नशे ट्रामाडोल के इंजेक्शनों की संख्या सैकड़ों में थी, जबकि हजारों की संख्या में एक्सपायरी कैल्शियम की गोलियां सड़क किनारे बिखरी पड़ी थीं। कयास लगाए जा रहे हैं कि दवाइयों के किसी थोक विक्रेता ने एक्सपायरी होने के बाद दवाइयां बायो वेस्ट में देने के बजाय खुले में फेंक दी। एक चिकित्सक ने बताया कि यदि कोई नशे का आदी व्यक्ति इंजेक्शन उठाकर लगा लेता तो उसकी मौत निश्चित थी। जब इस बारे में जिला औषधि नियंत्रक अधिकारी दिनेश राणा को पता चला तो वे तुरंत उस जगह पहुंचे तथा सभी दवाइयों को इकठ्ठा करवाकर अपने साथ ले गए। उन्होंने बताया कि उक्त ट्रामाडोल के इंजेक्शन व कैल्शियम गोलियां 2017 व 2020 में एक्सपायर हो चुकी हैं। औषधि नियंत्रक ने बताया कि वे दवाइयों पर बैच नंबर आदि से पता लगाने का प्रयास करेंगे कि यह दवाइयां किस थोक विक्रेता की हैं। पता लगने पर उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी।