मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हनुमान जोहड़ी मंदिर में बनेगा साधु संतों के लिए हॉल, विधायक ने रखी नींव

11:23 AM Jul 21, 2024 IST
भिवानी में शनिवार को हनुमान जोहड़ी मंदिर की सप्तऋषि वाटिका में संतों के लिए बनने वाले हॉल की नींव रखते हुए विधायक घनश्याम सर्राफ।- हप्र
Advertisement

भिवानी, 20 जुलाई (हप्र)
स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर के सप्तऋषि वाटिका में शनिवार को साधु- संतों के लिए एक बड़े हॉल की नींव रखी गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने शिरकत की तथा सान्निध्य मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज का रहा। इस मौके पर विधायक ने कहा कि साधु-संत समाज के सच्चे मार्गदर्शक होते है, जिन्होंने समाज को सच्चाई एवं धर्म की राह दिखाने का काम किया। ऐसे में संत समाज का सम्मान करना प्रत्येक जन का कर्तव्य है। बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि यह हॉल सिर्फ साधु-संतों के लिए बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंदिर में समय-समय पर धार्मिक कार्यक्रम होते रहते है। जिसमें साधु-संत भी भारी तादात में पहुंचते है। ऐसे में साधु-संतों के रहने के लिए विशेष तौर पर इस हॉल का निर्माण करवाया जा रहा है, ताकि उनका सम्मान दिया जा सकें। इस अवसर पर पशु-पक्षी व पर्यावरण प्रेमी रमेश सैनी, पर्यावनरण प्रहरी विजय सिंहमार, पीएसओ पारस डालमिया, पीए सत्यनारायण गुज्जर, संजय राणा, प्रमोद शर्मा, सुनील सैनी, बबलू जांगड़ा आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement