कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों का गांव नौल्था पहुंचने पर भव्य स्वागत
पानीपत, 5 नवंबर (हप्र)
पानीपत के गांव नौल्था के तीन खिलाड़ियों ने नौकायन विश्व कप प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। तीनों खिलाडियों का मंगलवार को पानीपत पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। गांव नौल्था के सरपंच बलराज सिंह जागलान और नौल्था डूंगराण के सरपंच पति नीरज शर्मा सहित ग्रामीणों ने पानीपत पहुंचने पर तीनों खिलाड़ियों का स्वागत किया। खुली जीप में बाइकों के काफिले के साथ खिलाड़ियों को गांव नौल्था में लाया गया।
गांव नौल्था के अजय कुमार ने सीनियर वर्ग में और जूनियर वर्ग में रिंकू व अंकित ने कांस्य पदक जीता है। यह प्रतियोगिता फिलीपींस में 28 अक्तूबर से 4 नवंबर तक आयोजित की गई, जिसमें विश्व स्तर की 25 टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर टीम के कोच एवं भीम अवॉर्ड से सम्मानित विजेंद्र सिंह ने बताया कि हमारी टीम ने गोल्ड जीतने की बहुत मेहनत की पर कांस्य पदक ही जीत सके। हमारा प्रयास होगा कि अगली इवेंट में हम गोल्ड मेडल अवश्य जीतेंगे।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच अजमेर सिंह, रामपत सिंह, कृष्ण लाल व विजय सिंह सहित कई ग्रामीण भी मौजूद रहे।