कैथल के सेक्टर-20 में 15 लाख से बनेगा भव्य पार्क
कैथल, 19 जनवरी (हप्र)
शहर के सेक्टर-20 में नगर परिषद की तरफ से नया पार्क बनाया जाएगा। इस पर करीब 15 लाख रुपये खर्च होंगे। रविवार को नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत, भाजपा नेता सुरेश गर्ग नौच, सेक्टर एसोसिएशन के प्रधान रामप्रताप, वार्ड पार्षद विजय कुमार, पार्षद प्रतिनिधि रजत थरेजा भी मौजूद थे। सेक्टर में पार्क का निर्माण करने पर सेक्टर वासियों ने चेयरपर्सन का आभार जताया।
सेक्टर 20 वासियों ने बताया कि लंबे समय से इस ब्लाक में पार्क के निर्माण की मांग उठाई जा रही थी, जो अब पूरी हुई है। सेक्टर वासियों ने कहा कि भाजपा की देश व प्रदेश की सरकार के नेतृत्व में शहर की सरकार भी कैथल के विकास कार्यों को लेकर बेहतर कार्य कर रही है। इस दौरान सेक्टर वासियों ने ब्लाक में बरसाती पानी की निकासी की मांग भी चेयरपर्सन के समक्ष रखी। चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने बताया कि चुनाव के चलते कार्य रुका हुआ था लेकिन अब इसे तेजी से पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वार्ड 7 में लगभग 3 करोड़ की लागत से विकास कार्य चल रहे हैं। पंत नगर की गलियों के निर्माण के लिए 1 करोड़ 75 लाख का कार्य जल्दी शुरू होगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर में दो करोड़ रुपये से ज्यादा की स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगे। वहीं जो 20 कॉलोनियां वैध हुई थी, इनमें भी विकास कार्य शुरू हो चुके हैं। इस अवसर पर सुभाष नारंग, अजय दुआ, राजन ग्रोवर, चंद्र गिरधारी, अश्विनी मेहता व ओपी गुलाटी मौजूद भी रहे।