For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जैन बड़ा मंदिर में हुआ भव्य भक्तामर पाठ

09:55 AM May 14, 2024 IST
जैन बड़ा मंदिर में हुआ भव्य भक्तामर पाठ
रेवाड़ी में सोमवार को भक्तामर पाठ में हिस्सा लेते हुए जैन श्रद्धालु। -हप्र

रेवाड़ी (हप्र) :

Advertisement

दिगम्बर जैन समाज की संस्था भक्तामर पाठ समिति की ओर से नगर के मंढई मोहल्ला स्थित प्राचीन जैन बड़ा मंदिर में भक्तामर पाठ का आयोजन किया गया जिसमें समाज के महिला व पुरुषों ने श्रद्धा भाव से बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। समिति के प्रधान कुलदीप जैन के नेतृत्व में हुए इस धार्मिक आयोजन में जैनियों के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के अतिशयकारी व संकट मोचक श्री भक्तामर की महिमा वर्णन किया गया। उन्होंने कहा कि भक्तामर पाठ के प्रतिदिन स्मरण से सभी कष्ट व संकट दूर होने के साथ-साथ मनोकामना भी पूरी होती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में समिति का गठन किया गया था जिसका मुख्य उद्देश्य भगवान आदिनाथ की महिमा का प्रचार करना था। समिति द्वारा अब तक 421 स्थानों पर पाठ किये जा चुके हैं। समिति द्वारा रेवाड़ी के साथ-साथ दिल्ली, जयपुर व अन्य शहरों में भी भव्य आयोजन किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि भक्तामर पाठ की पूर्ति के उपरांत श्रद्धालुओं ने भगवान आदिनाथ की भव्य आरती की। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में शामिल हुए भक्तों में से 5 सौभाग्यशाली कनक जैन, एकता जैन, संदीप जैन, जितेन्द्र जैन, कुसुम जैन को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ये पुरस्कार समिति के सदस्य भूषण जैन की ओर से प्रदान किये गए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement