कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या
संगरूर, 15 अक्तूबर (निस)
संगरूर जिले के गांव कौहरियां में कर्ज में डूबे एक किसान ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । इस बारे में बीकेयू उगराहां के नेता बलवीर सिंह कौहरियां ने कहा कि संगठन के दिड़बा ब्लॉक के कौहरियां गांव के किसान तरलोचन सिंह (46) ने फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के पास करीब 4 एकड़ जमीन थी। किसान पर करीब पांच लाख रुपये का कर्ज था। उन्होंने सरकार से परिवार का कर्ज माफ करने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की। उनका एक बेटा अविवाहित है और दूसरा बारहवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद आईटीआई का कोर्स कर रहा है।
वहीं पिछले कुछ दिनों से लापता 26 वर्षीय आशीष कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी विकास कॉलोनी, पटियाला का शव मंगलवार को भाखड़ा नहर में मिला। परिजनों के मुताबिक वह मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस ने उनके शव को पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।