धरने पर बैठे किसान की मौत
संगरूर, 2 नवंबर (निस)
पंजाब-हरियाणा के खनौरी और शंभू बॉर्डर पर किसानों को अपनी मांगों को लेकर डटे काफी समय हो गया है। शुक्रवार रात धरने पर बैठे एक और किसान की मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने के बाद किसान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। किसान की पहचान बलविंदर सिंह (72 वर्ष) के रूप में हुई है। वह मोगा के रहने वाले थे। बलविंदर सिंह तीन एकड़ जमीन के मालिक थे। बलविंदर कुछ दिनों से बीमार थे। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पहले राजपुरा ले जाया गया, जहां से पटियाला रेफर कर दिया गया। बाद में उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया, जहां देर रात उनकी मौत हो गई। किसान नेताओं ने केंद्र सरकार से जल्द किसानों की मांगें मानने का अनुरोध किया है। शंभू बॉर्डर पर अब तक 13 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है। शंभू बॉर्डर पर किसान 13 फरवरी से धरना दे रहे हैं।
30 तक किसानों से बात नहीं की तो तेज करेंगे संघर्ष
राजपुरा (निस) : उजाडा रोकू संघर्ष कमेटी राजपुरा के कन्वीनर लशकर सिंह ने यहां जारी बयान में कहा कि सयुक्त किसान मोर्चा व उजाडा रोकू संघर्ष कमेटी राजपुरा की ओर से प्रेम सिंह भंगू, गुरमीत सिंह दित्तूपुर, दविंदर सिंह पूनिया, गुरविंदर सिंह धुमा, अमरजीत सिंह घनौर, हरिदंर सिंह लाखा की प्रधानगी में धरना स्थल खडोली में मीटिंग हुई। इसमें विचार किया गया कि तीन सप्ताह पहले जिला प्रशासन की ओर से संघर्ष कमेटी के साथ मीटिंग करने के बाद चल रहे मसले को लेकर सरकार के साथ मीटिंग करने का वादा किया गया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ। मीटिंग में फैसला लिया गया कि किसानों से बात नहीं की गई तो 30 नवंबर के बाद संघर्ष को और तेज किया जाएगा।