मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खेत में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसान की गयी जान

08:35 AM Nov 03, 2024 IST

झज्जर, 2 नवंबर (हप्र)
साल्हावास थाना क्षेत्र के अंर्तगत गांव में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। किसान गांव भूरावास निवासी संदीप पुत्र विद्याधर अपने खेत में काम करने गया था। बताया गया है कि वहां बिजली का हाईटेंशन तार टूटकर खेत में पड़ा था। उसकी चपेट में आने से संदीप की मौत हो गई। किसान के परिजनों ने इसके लिए बिजली निगम के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि पूरा मामला बिजली निगम की लापरवाही का है। खेत में पड़े बिजली के टूटे तार के बारे में विभाग के कर्मचारी को अवगत करा दिया गया था, लेकिन उसके बावजूद भी इस मामले में लापरवाहीं बरती गई। जिसकी वजह से संदीप हादसे का शिकार हुआ। परिजनों ने बिजली निगम के एसडीओ, एक्शियन सहित इस मामले में जो भी अधिकारी जिम्मेदार हैं उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement

ट्रैक्टर की टक्क र से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत

साल्हावास में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान साल्हावास के राजेराम उर्फ राजेन्द्र के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार, राजेराम उर्फ राजेन्द्र अपनी बाइक पर सवार होकर कोसली से साल्हावास के लिए चला था। साल्हावास स्कूल के पास तेज गति से आए एक ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि गंभीर चोट के चलते घायल राजेराम ने झज्जर नागरिक अस्पताल ले जाने से पहले ही बीच में रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस नागरिक अस्पताल पहुंची और यहां पर शव को अपने कब्जे में लेकर उसका नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। जांच अधिकारी का कहना है कि इस मामले में आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाहीं से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement
Advertisement