पापांकुशा एकादशी चुलकाना धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब
समालखा, 13 अक्तूबर (निस)
रविवार को पापांकुशा एकादशी का पर्व मनाया गया। इस मौके पर चुलकाना धाम स्थित प्राचीन सिद्ध श्री श्याम मंदिर में लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ी। दिनभर श्री श्याम जी के जयकारों से धाम गूंजता रहा। श्री श्याम भक्त एवं श्रद्धालु हाथों में निशान लेकर पैदल चलकर चुलकाना दरबार में पहुंचे। कई स्थानों से रथयात्रा व अनेक शहरों से श्री श्याम डाक ध्वज यात्रा चुलकाना धाम पहुंची। यहां लाइनों में लग भक्तों ने बाबा दर्शन किये। चुलकाना धाम मंडल के मीडिया प्रभारी सोनू शर्मा छदिया ने बताया कि दुनिया से हारे हुए मजबूर होकर दुखिया यहां आस लेकर आते हैं। यहां दुखिया पहली बार जब आते हैं तो उनकी आंखों में आंसू होते हैं, लेकिन एक साल के अंदर उनकी तकदीर बाबा श्याम जी महाराज के आशीर्वाद से बदल जाती है और अगली बार जब वो दरबार में आते हैं तो उनके चेहरे पर खुशी होती है। मंदिर कमेटी प्रधान रोशन लाल छोक्कर ने बताया कि चुलकाना धाम बाबा श्याम का विश्व प्रसिद्ध प्राचीन सिद्ध स्थान है। यहां वीर बर्बरीक के शीश का दान महाभारत युद्ध में हुआ था। महाभारत काल से ही यहां बाबा श्याम की पूजा अर्चना हो रही है।