मुझे बदनाम करने के लिये रचा गया पूरा षड्यंत्र
रोहतक, 27 सितंबर (निस)
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व सांसद बृजभूषण शरण महिला पहलवानों से विवाद के मामले में खुलकर बोले। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ ऐसा माहौल बनाया गया जो लोगों को सच लगने लगा था, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, सारी बातें शीशे की तरह साफ होती जा रही हैं। मामला कोर्ट में विचाराधीन है अभी उनके खिलाफ आरोप तय नहीं हुए हैं। पुलिस ने जो चार्जशीट दाखिल की है, वह उसे कोर्ट में चुनौती देंगे। मुझे बदनाम करने के लिए पूरा षड्यंत्र रचा गया। सांसद सांसद बृजभूषण आज हरियाणा कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बोहर के घर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बोहर ने अपने समर्थकों के साथ उनका पगड़ी और पका पहनकर स्वागत किया। सांसद बृजभूषण शरण ने कहा कि मामले में लगभग 160 लोगों के नाम है, लेकिन उनके खिलाफ केवल चार ही गवाह हैं। जीजा-साली और कुछ उनके दोस्त। उन्होंने कहा की इंडिया गठबंधन का देश में कुछ भी बनने वाला नहीं है। यह सच्चाई है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा कद्दावर नेता देश में नहीं है।