मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सड़क हादसे रोकने को एसडीएम की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी, डीसी ने दिए आदेश

09:59 AM Jan 15, 2025 IST
जींद में मंगलवार को रोड सेफ्टी बैठक की अध्यक्षता करते डीसी मोहम्मद इमरान रजा। -हप्र

जींद, 14 जनवरी (हप्र)
सड़क हादसों में कमी लाने के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन होगा,जो शहर में दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित करेगी और वाहन चालको को ऐसे स्थानों से गुजरते समय सचेत करने के लिए साइन बोर्ड इत्यादि लगवाना सुनिश्चित करेगी। साथ ही उन वहां चालकों पर पुलिस का डंडा भी चलेगा, जो यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे। यह बात डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने मंगलवार को रोड सेफ्टी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारी अपनी रिपोर्ट में हादसे के मुख्य कारणों का उल्लेख भी करें। संबंधित विभाग सड़कों पर यातायात नियमों से संबंधित साइन बोर्ड लगवाए। रात के समय पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए।
ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करे। यातायात पुलिस शहर में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले, शराब पीकर गाड़ी चलाने, गलत दिशा में वाहन चलाने वालों, नो पार्किंग जोन और सड़क पर वाहन खड़े करने वाले चालकों के ज्यादा से ज्यादा चालान करना सुनिश्चित करे। बैठक में एसपी राजेश कुमार, एडीसी विवेक आर्य, एसडीएम सत्यवान मान भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement